पिथौरागढ़। नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को जाजरदेवल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
13 अप्रैल को जाजरदेवल थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि मड़ खड़ायत गांव निवासी (हाल निवासी सिल्थाम)विशाल भट्ट उनकी नाबालिग पुत्री को डरा-धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। साथ ही वह परिवार को डरा धमका भी रहा है। तहरीर के आधार पर जाजरदेवल थाने में आरोपी के खिलाफ धारा- 354 और 7/8 पोक्सो अधिनियम में पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई मेघा शर्मा को जांच सौंपी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया है। नाबालिग और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा- 354 का लोप करते हुए धारा- 376/511 और 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई जसवीर सिंह, एसआई मेघा शर्मा, सुरेंद्र मनराल, कांस्टेबल अब्दुल खालिद, होमगार्ड बहादुर चंद मौजूद रहे।