पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिथौरागढ़ के सभी ब्लॉकों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ब्लॉक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनालीछीना में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में जन समुदाय को योजनाओं की जानकारी के साथ ही सभी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

सीएमओ डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी ने बताया कि मेला आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा है कि इसमें स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित सेवाओं, जिसमें मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के साथ ही इसका प्रचार-प्रसार करना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रवि शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाना, मेले में शामिल होने वालों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईकार्ड बनाने की सुविधा और रोगों की शीघ्र पहचान के लिए स्क्रीनिंग, परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकता के अनुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान किया जाएगा। हेल्थ वेलनेस केन्द्रों के मास्टर ट्रेनर और नोडल अधिकारी डॉ अवनीश उपाध्याय ने बताया कि मेले में स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ योग, आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम उपचार किया जाएगा। साथ ही योग के विभिन्न पहलुओं और इसके अभ्यास से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ह्यांकी ने स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आह्वान किया।