पिथौरागढ़। जहां मैदानी क्षेत्र गर्मी से तप रहे हैं वहीं पिथौरागढ़ जिले के धारचूला और मुनस्यारी के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जबकि निचले हिस्सों में बारिश हुई है। हिमपात और बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मुनस्यारी और धारचूला के दारमा में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है।

बुधवार से जिले में मौसम में बदलाव शुरू हो गया था। इस दौरान धारचूला के दारमा और व्यास घाटियों में आधा फीट तक हिमपात हुआ। संजय दताल ने बताया कि दातू, दुग्तू सहित सभी गांवों में जमकर हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए मौसम बेहतर है।

जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के अलावा डीडीहाट, कनालीछीना आदि क्षेत्रों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। मुनस्यारी में ओलावृष्टि हुई। बारिश से घाटी वाले क्षेत्रों में गर्मी से कुछ राहत मिली है।