धारचूला(पिथौरागढ़)। लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय भ्रमण में धारचूला पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने जौलजीबी, बलुवाकोट तथा कालिका में जन संपर्क करते हुए बाकी समस्याओं को सुना। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याएं सुनी। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पेयजल, सड़क तथा स्वास्थ्य के साथ ही विभिन्न समस्याओं को रखा गया। बैठक में धारचूला बचाओ अभियान समिति के भगवती नवियाल,सीमा आदि पदाधिकारी ने काली नदी पर बन रहे तठबंध पर सिंचाई विभाग की लापरवाही और गुणवंता पर सुधार की बात,और व्यास घाटी रोकांग निवासी दीपक रोंकली ने बुदी, नपल्चू,कुटी,दारमा घाटी में सेला, दुग्तु,नागलिंग आदि उरेडा की परियोजना जो पिछले दस सालो से अधूरी पड़ी है उस पर शीघ्र कार्य की मांग सांसद के सामने रखी। जिस पर उरेडा विभाग के जेई देवेंद्र ने इस वर्ष तेजी से कार्य हो जाने की बात कही गई। और सांसद अजय टम्टा ने केंद सरकार की महत्वपूर्ण जल मिशन योजना में और अधिक तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।लोगो की विभिन्न समस्याओं को सुनकर सांसद ने संबधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र सक्रियता से समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए गए। सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निष्ठा से कार्य कर रही है। जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा। बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर विकास कार्यों को लंबित करने का आरोप लगाते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए।इसके बाद सांसद के द्वारा लोक प्रमुख के साथ विभागीय अधिकारियों की कमेटी बनाकर प्रत्येक सप्ताह में समस्याओं के निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता लीला बंग्याल ने महिलाओं की विकास को लेकर अपनी मांग रखी। और सामाजिक कार्यकर्ता छोरी देवी ने दारमा घाटी के माइग्रेशन वाले 14 गावो में फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाय,बैठक का संचालन एडीओ पंचायत धनश्याम जोशी ने किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राधा बिष्ट,पूर्व चेयरमैन अशोक नबियाल, पूर्व बीडीसी मेंबर रुकुम बिष्ट,परियोजना अधिकारी आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, बीआरओ के मेजर अंकित दत्ता,तहसीलदार अबरार अहमद, खंड विकास अधिकारी नंदन कन्याल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।