धारचूला (पिथौरागढ़)। कांग्रेस पार्टी के विधायक हरीश धामी के तीसरी बार विधायक बनने पर कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के सभागार में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक का माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया। विधायक ने स्वागत करने पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ विधायक हरीश धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री के लिए विधायक सीट छोड़ने,और पार्टी छोड़ने की चर्चाओं के सवाल पूछने पर विधायक ने कहा जनता और पार्टी कार्यकर्ता की राय लेने के बाद फैसला लिया जाएगा। इस बीच पूर्व सभासद लक्ष्मी गुंज्याल ने एलधारा के आपदा ग्रस्त इलाके में शीघ्र सुरक्षा कार्य किए जाने की मांग विधायक से की। अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याए विधायक को अवगत की।इस पर विधायक ने सोमवार को सभी विभागों की बैठक में अधिकारियों के साथ में चर्चा कर समस्या हल करने की बात कही।
बैठक में प्रदेश सचिव नेत्र कुंवर,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जवाहर गर्खाल, विधायक प्रतिनिधि नृप गर्बयाल, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सेलाल, महिराज गर्ब्याल,रामू रोकाया,नंदा बिष्ट, प्रेमा कुटियाल, राजू धामी, लखन खैर,भूपेंद्र थापा,नवीन खर्कवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।