पिथौरागढ़। एलएसएम पीजी कालेज को एसएस जीना विश्वविद्यालय परिसर बनाए जाने से नाराज छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय को कैंपस नहीं बनाने दिया जाएगा।
सोमवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन मारकाना के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में एकत्र होकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कॉलेज का नाम बदलकर उसे कैंपस का दर्जा देकर सीमांत के युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। वर्तमान में सात हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। पूर्ण कैंपस बनने के बाद छात्रसंख्या दो हजार से भी कम हो जाएगी। पढ़ाई के लिए छात्रों को अधिक फीस देनी होगी। ऐसे में सभी छात्रों के लिए पढ़ाई कर पाना संभव नहीं होगा। छात्र विक्रम खोलिया ने कहा कि सरकार के कैंपस बनाए जाने का स्वागत करते हैं, लेकिन महाविद्यालय में कैंपस के लिए व्यवस्थाएं नहीं है। प्रदर्शन में अभय कुमार, साहिल रावल, अभिषेक खोलिया, नीरज चुफाल, शैलेंद्र शाह, हिमांशु चौहान, प्रकाश मेहता, अंकित कुमार, भरत जिमिवाल, जयदीप देऊपा, महेश चुफाल, सुनील पानू आदि शामिल रहे।