पिथौरागढ़ टुडे 29 अक्तूबर
थल। थल के स्टेशन बाजार में देर रात शार्ट सर्किट से दिनेश नाथ गोस्वामी की मिठाई की दुकान जलकर राख हो गई। जिसमें दुकान लगे फ्रीजर काउंटर, फ्रिज,मिठाई सहित अन्य सामान जलकर ख़ाक हो गया। उसी दुकान के बगल में रहने वाले नवीन गुप्ता को रात ढ़ाई बजे कुछ जलने की गंध महसूस हुई। जब बाहर आकर देखा तो दुकान के अंदर से धुंआ उठ रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो उस लाइन की अन्य दुकानें भी चपेट में आ जाती। दुकानदार दिनेश के दुकान का सारा सामान जल गया। दुकान के खाक होने से व्यापारी को करीब सात लाख का नुकसान हुआ हैं। व्यापारी सुनील सत्याल का कहना हैं कि कल शाम को बिजली के लाइन में बंदरों के झूलने से लाइन की तार आपस में चिपक गए थे। सूचना के बाद भी लाइन ठीक नहीं की गई।