पिथौरागढ़ टुडे 29अक्टूबर
पिथौरागढ़। शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल लोगों की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को नोएडा से गिरफ्तार किया है। महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद बंदीगृह भेज दिया गया है।
आठ जून 2021 को सुंदर सिंह बोनाल सहित अन्य लोगों ने कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर में धर्मेश जोशी तथा अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये हड़प लेने तथा पैसा वापस मांगने पर उन्हें सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस मामले में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में आईपीसी की धारा- 420/406/506/120 बी और धारा-3 यूपीआईडी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिस संबन्ध में एक आरोपी धर्मेश जोशी और कमलेश सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मुकदमे में नामजद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।  जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से संयुक्त रुप से कार्रवाई कर 28 अक्टूबर को इस मामले में नामजद आरोपी तनुजा पत्नी जगदीश चंद्र को सेक्टर 150, ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। महिला के ससुर चन्द्र प्रकाश भी इस प्रकरण में लगभग डेढ़ माह से न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह के अलावा एसआई जावेद हसन, प्रियंका इजराल, अब्दुल खालिद, राजकुमार, अंकिता शामिल रहे। पुलिस के अनुसार शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *