पिथौरागढ़ 22 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को विकासखंड बिण में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर 431 से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया। इस दौरान 15 लोगों की हेल्थ आईडी और 4 गोल्डन कार्ड भी निर्गत किए गए। स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही आंख, नाक, कान, दंत, त्वचा, हड्डी रोग विशेषज्ञ ने मरीजों का मौके पर उपचार किया। वही बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, मानसिक स्वास्थ्य व तंबाकू नियत्रंण आदि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काउंसलिंग की गई। बिण ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसीएमओ डा.मर्तोलिया, एसीएमओ डा.आरके जोशी, क्षय रोग विशेषज्ञ डा.कुन्दन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुहासनी आर्या, टीएनटी चिकित्सक डा.कविता लोहनी, डा.गौरव, दंत चिकित्सक डा.ऋषिकेश जोशी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.शुक्ला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.दीपक कन्याल, डा.कमलेश खाती, डा.उमा पांडेय आदि सहित उपचार हेतु भारी संख्या में लोग मौजूद थे। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जरुरतमंद मरीजों की स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य उपचार, स्वास्थ्य शिक्षा सम्बंधी जानकारी प्रदान करने के साथ ही मरीजो को निशुल्क दवा भी वितरित की। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के स्टाल पर जन कल्याणकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।