धारचूला(पिथौरागढ़) । टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में एला मंदिर के पास यूटिलिटी वाहन संख्या UK05CA2102 ग्राम दर से धारचूला आते समय अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे काली नदी किनारे जा गिरी। जिसमें दर निवासी 46 वर्षीय चालक मदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएसबी द्वारा 6 बजकर 50 मिनट पर सूचना मिलने पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतत्व में पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड, 112 टीम, तहसीलदार अबरार अहमद और राजस्व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार मौके में पहुंची। पुलिस टीम और एसएसबी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर गलाती निवासी घायल प्रेम सिंह महर उम्र 35 को सीएचसी धारचूला लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में कोतवाल कुंवर सिंह रावत, दरोगा मोहन चंद जोशी,112 के दरोगा अर्जुन राणा, फायर ब्रिगेड के एएससाई कृष्ण गुंज्याल, कांस्टेबल आन सिंह, महेश चंद, महेंद्र कुमार सहित एसएसबी के जवानों ने सहयोग किया।