देहरादून। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देहरादून में ‘घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित रैली में शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। राज्य की मांग करते हुए न जाने कितने युवा शहीद हो गए थे। बीजेपी भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा। शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में फिर उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी लोक कल्याण का काम नहीं कर सकती। एक किस्से का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि एक बार मेरा काफिला रूक गया था क्योंकि शुक्रवार को नेशनल हाईवे बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत होती थी। ऐसी तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही गरीबों का कल्याण होगा। आज उत्तराखंड में दूसरा बहुत बड़ा काम ‘मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का शुभारंभ’ है। उत्तराखंड में लगभग एक हजार एकड़ की खेती और दो हजार किसान मक्के की खेती करेंगे। कहा कि वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है।
सहकारिता आंदोलन को कांग्रेस के राज में कमजोर कर दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता से जुड़े देश के करोड़ों किसान, मजदूर, महिलाएं, इन सबके कल्याण के लिए बहुत बड़ा काम किया है। शाह ने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में एक उत्तराखंड भी है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में भगवान आदि शंकराचार्य की बहुत बड़ी मूर्ति का शुभारंभ करने वाले हैं। उसके साथ देश भर के शिवालयों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए ऑल वेदर सड़क का काम भी जल्दी पूरा होने वाला है।
इससे पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री अमित शाह के देहरादून आगमन पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफतार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *