पिथौरागढ़। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे संयुक्त संघर्ष समिति तल्ला जोहार के सदस्यों ने तेजम तहसील की समस्याओं का समाधान करने की मांग संबंधी ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इस अवसर पर तहसील में शामिल 11 पट्टियों का रिकार्ड तेजम तहसील में रखने और तहसील दिवस का आयोजन करने सहित विभिन्न मांगें उठाईं।एडीएम फिंचाराम चौहान को सौंपे ज्ञापन में शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2016 में तेजम तहसील का गठन किया गया था। जिसमें मुनस्यारी तहसील से अलग कर 93 गांवों को इसमें शामिल किया गया था, लेकिन तहसील गठन का कोई लाभ जनता को नहीं मिल रहा है। शिष्टमंडल ने कहा कि तेजम तहसील स्थापित होने के बाद ग्रामीणों ने 23 नाली छह मुट्ठी जमीन निशुल्क विभाग को हस्तांतरित कर दी थी। 2019 में भू वैज्ञानिकों ने सर्वे किया था इसके बावजूद अभी तक भूमि पंजीकरण की कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि तहसील में अभी तक जनाधार कर्मी की तैनाती नहीं हुई है। यहां से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं हो रहा है। इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने मुनस्यारी तहसील से अलग की गई 11 पट्टियों का रिकार्ड तहसील में मंगाने, पटवारी को स्थायी रूप से तहसील में ही रहने के निर्देश दिए जाने की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तहसील गठन से लेकर अब तक तहसील दिवस का आयोजन नहीं हुआ है। जनसमस्याओं के समाधान के लिए तहसील दिवस का आयोजन करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई। इस पर अपर जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल को इस संबंध में उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान गजराज रावत, पूर्व प्रधान हरीश रावत, गोविंद सिंह, राम सिंह, मान सिंह, चरन सिंह, खुशाल सिंह, महेंद्र सिंह, रमेश सिंह, जगत महर, भूपेंद्र सिंह आदि क्षेत्रवासी शामिल रहे।