पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय की एक 14 साल की किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पहली मार्च को किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। परिजनों ने जजरदेवल थाने में तहरीर दी थी। इस मामले में कुल छह आरोपी बताए जा रहे थे जिनमे से चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब दो और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश पुलिस को दिए थे। जिसके बाद पीड़िता किशोरी और परिवार की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।