डीडीहाट। एसएसबी की 11वीं वाहिनी डीडीहाट में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीडीहाट की ब्लाक प्रमुख बबीता चुफाल, एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप और डॉ.नरेंद्र शर्मा ने किया। इस शिविर में 30 जवानों और तीन स्थानीय युवाओं ने रक्तदान किया।
शनिवार को एसएसबी वाहिनी मुख्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.नरेंद्र शर्मा ने कहा कि एक यूनिट रक्त बीमार और घायल सहित अन्य जरूरतमंदों की जान बचा सकता है। शिविर में डिप्टी कमांडेंट प्रणव शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, अशोक ‌सिंह यादव, अजीत सिंह तोमर, विष्णु कुमार जायसवाल, संकेत कुमार, संजीत कुमार, विक्की दुबे, समीर सिंह, नरेश कुमार, हलप्पा डोडामनी, राजीव कुमार बिसवाल, चंद्रशेखर जोशी, लोकेंद्र सिंह, हनुमंत, विनय पठानिया, सतेंद्र स‌िंह रावत, अजय कुमार, पाटिल योगेश, त्रिभुवन कुमार, अनिल कुमार, गनेश राव डोड्डी, विकास आर्या, भूपेंद्र सिंह, अनूप शर्मा, बजिंदर सिंह, मनोज कुमार के अलावा स्थानीय युवा गिरीश कन्याल, संजय चुफाल और दीपेंद्र सिंह ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र चुफाल, डॉ.बलवंत मेहरा, अ‌सिस्टेंट कमांडेंट नवनीत गिल, शौर्य चुफाल, लैब असिस्टेंट राजेंद्र प्रसाद, ग्राम प्रधान नवीन कन्याल, गिरीश कन्याल आदि उपस्थित थे।