पिथौरागढ़। आज जिला नगर पालिका सभागार में “आदलि कुशलि” कुमाऊंनी मासिक पत्रिका के तत्वाधान में आगामी जून माह में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी।विदित हो कि आदलि कुशलि कुमाउंनी मासिक पत्रिका प्रकाशन के पांचवी वर्षगांठ पर प्रथम बार एक कुमाउंनी भाषा सम्मेलन आयोजित कराने जा रही है। जिसमें स्थानीय साहित्यकारों के साथ ही सम्पूर्ण कुमाऊं से कुमाउंनी साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से सम्मेलन की तिथि 11 एवं 12 जून तय की गयी। प्रथम बार पिथौरागढ में हो रहे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति गठित कर सभी को आयोजन संबंधी कार्यो के दायित्व सौंपे गए। नन्ही चौपाल के सम्पादक विप्लव भट्ट के संचालन में हो रही इस बैठक में शहर के गणमान्य जन डॉ अशोक कुमार पंत, प्रकाश जोशी, डॉ दीप चौधरी, चिन्तामणि जोशी, प्रकाश पुनेठा, दिनेश भट्ट, जगदीश कालोनी, डॉ किशोर पंत, कैलाश कुमार, भगवान रावत, पुष्कर विश्वकर्मा, नेहा बिष्ट, बबीता मेहता, बबीता पुनेठा, ॠचा जोशी, अवनीश गडकोटी, मोहित बिष्ट, हेमराज मेहता, रोहित यादव, महेश बराल, मथुरादत्त चौसाली नीरज जोशी, विद्यासागर कापड़ी सहित बैठक में अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।