पिथौरागढ़। अपने जीवन को समाज के लिए समर्पित करने वाले डॉ.गुरुकुलानंद कच्चाहारी को उल्लेखनीय सामाजिक सेवा के लिए डीएवी प्रबंध समिति की ओर से हिमाचल में सम्मानित किया गया। मंडी हिमाचल के पड्डल मैदान में पद्मश्री पूनम सूरी ने उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान लेकर पिथौरागढ़ लौटे डॉ.कच्चाहारी का रविवार को कच्चाहारी कुटी में स्वागत किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कच्चाहारी बाबा का जीवन पूरी रह समाज को समर्पित रहा है। लोगों को निःशुल्क चिकित्सा के साथ-साथ धर्म आध्यात्म की शिक्षा दी और कुष्ठ रोग के निवारण में अहम योगदान दिया। समाजसेवी जुगल किशोर पांडेय के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉ.उमा पाठक, राम सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी, डीएन भट्ट, डीएस भंडारी, मोहन चंद्र पाठक, गंगादत्त जोशी, मनोहर जेठी, लक्ष्मी दत्त तिवारी, दीवान वल्दिया, शिवराज अधिकारी, धनीराम चन्याल, जनार्दन उप्रेती, हीरा बल्लभ फुलेरा, बुद्धिबल्लभ भट्ट, भुवन पांडेय, गोपालदत्त सती आदि उपस्थित रहे।