मुनस्यारी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मुनस्यारी क्षेत्र में अवैध संचालित पूल सेंटर को बंद किए जाने की मांग उठाई । उन्होंने कहा कि इन सेंटरों में खुलेआम जुआ खेला जाता है और नशे की प्रवृत्ति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जो यहां के युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहे है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने पुलिस अधीक्षक के सम्मुख इस मांग को जोरदार ढंग से उठाया है कि उनके जिला पंचायत वार्ड में खुले सेन्टर खेल की जगह नशा तथा जुआ का केंद्र बन गया है।
इन सेंटरों में नाबालिक बच्चों का जमावड़ा रहता है। समय से इन सेंटरों को बंद नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी नशा तथा जुए के आगोश में जकड़ कर रह जाएगी, जो समाज के लिए भविष्य में नुकसानदायक होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस विषय पर क्या कार्रवाई की जाती है इस पर भी एक सप्ताह तक इंतजार किया जाएगा। उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा महिला एवं युवा संगठनों की बैठक की जाएगी। बैठक के पश्चात उनके संचालन में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इनको किसी भी कीमत में हुए अपने क्षेत्र में खेल की आड़ में इस तरह के नशे तथा जुआ का कारखाना नहीं चाहते है।