पिथौरागढ़। अभाविप ने स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है। प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा ‌है कि विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा तिथि नौ मई से घोषित की गई है। जबकि विधान सभा चुनाव के चलते महाविद्यालय लंबे समय तक बंद रहा था। ऑनलाइन माध्यम से भी कक्षाएं संचालित नहीं की गईं, जिस कारण पठन-पाठन पूरा नहीं हो पाया है।

कार्यकर्ताओं ने कहा है कि मई माह में यूके डीएलएड और यूके एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसको देखते हुए परिषद के पदाधिकारियों ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन कर जून प्रथम सप्ताह से परीक्षाएं आयोजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षाओं की तिथि में बदलाव नहीं किया गया तो छात्रों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक अशोक उप्रेती, नगर मंत्री पियूष उप्रेती, जिला सह संयोजक इंदर सिंह बथियाल, कालेज इकाई अध्यक्ष शिवम कापड़ी आदि शामिल रहे।