पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी अपर निदेशक डॉ.नरेंद्र शर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित किया गया।

सोमवार को कच्चाहारी कुटी में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.गुरुकुलानंद कच्चाहारी ने डॉ.शर्मा को शाल ओढ़ाया और कहा कि एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र की सच्ची भावना डॉ.शर्मा में है। कहा कि जिला अस्पताल में उनकी सेवाओं को लोग भली भांति जानते हैं। प्रमिला बोहरा ने कहा कि डॉ. नरेंद्र शर्मा नि:स्वार्थ सेवा के आदर्श हैं और पीड़ितों का दर्द बांटते रहे हैं। रेडक्रास के सचिव भगवान सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ ब्लड बैंक में डॉ.शर्मा की सेवाएं उल्लेखनीय हैं। रक्त की कमी न हो इसके लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहते हैं। उनकी प्रेरणा से ही लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होते हैं। रेडक्रास के सदस्य गंगा दत्त जोशी और तारा सिंह ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य ही सेवा है और डॉ.शर्मा अपनी सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं। इस अवसर पर दीपा जोशी, शारदा विदुषी, नीरज धामी, गौरव बिष्ट, गोपाल दत्त, ध्रुव सिंह, नम्रता, पद्मादत्त, राधा जोशी आदि मौजूद रहे।