पिथौरागढ़। पुलिस ने क्षेत्र से गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थाने में 27अप्रैल को अस्कोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी 19 वर्षीय लड़की घर से बिना बताए घर से कहीं चली गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। एसपी लोकेश्वर स‌िंह ने गुमशुदा की तलाश के लिए चौकी प्रभारी पनार उनि दिनेश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से सघन चेंकिंग की। सोमवार दो मई को पुलिस टीम ने शारदा कॉलोनी रुद्रपुर से लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। टीम में एसआई दिनेश चंद्र, कांस्टेबल विनोद कुमार, महेंद्र, सर्विलांस सेल के कमल सिंह तुलेरा शामिल रहे।