पिथौरागढ़। पुलिस ने जाजरदेवल क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहला- फुसला कर भगा ले जाने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो फरार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

एक अप्रैल को शिवरात्रि के दिन जाजरदेवल क्षेत्र में नाबालिग लड़की के मंदिर जाने और वापस घर न आने के संबंध में थाना जाजरदेवल में धारा- 365 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर नाबालिग को छह अप्रैल को रावल गांव क्षेत्र से बरामद कर लिया था। पुलिस टीम नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात न्यायालय के समक्ष धारा- 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराए गए। नाबालिग लड़की के बयानों के आधार पर धारा 363/366ए/376डी/323/120बी भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई। सात अप्रैल को पुलिस टीम संजय कुमार, नीरज कुमार, प्रकाश राम, किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया था जबकि दो अन्य फरार थे। मुकदमे में नामजद मनोज शर्मा, सुंदर सिंह निवासी बास्ते के खिलाफ न्यायालय में गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। पुलिस टीम ने दो मई को बस्ते जाजरदेवल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में एसआई मनोज पांडेय, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, नंदन सिंह शामिल रहे।