पिथौरागढ़। फेसबुक के माध्यम से कस्टम विभाग के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने बदायूं उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
18 फरवरी 2022 को कुलदीप आर्या निवासी मुवानी ने थल थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने धारा- 420 और 66 (डी)और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। शिकायतकर्ता का कहना था कि 14 जनवरी 2022 को उनकी फेसबुक मित्र ग्रेस पीटरसन (यूनाइटेड किंगडम) के माध्यम से कस्टम विभाग के नाम से चैक रजिस्टर कर और विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर14 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत के नेतृत्व में टीम का गठन किया। कोतवाली पिथौरागढ़, थाना थल और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरिम खान निवासी ग्राम धनपुरा, थाना बिसौली जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश को रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिमकार्ड बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी चंडाक पवन जोशी, चौकी प्रभारी एंचोली राकेश राय, कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, एसओजी कांस्टेबल बृजेश नयाल, राजकुमार सतेंद्र सुयाल शामिल रहे।