पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के टकाड़ी में चोरों ने एक घर में घुसकर 15 हजार रुपये चुरा लिए। अनुसूचित जाति महिला जिलाध्यक्ष सीता भारती ने एसपी को पत्र देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि चोरों ने टकाड़ी निवासी हरीश प्रसाद के पुराने घर के ताले तोड़कर 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से चोरों का पता लगाकर दंडित करने की मांग की है।