पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ बाजार से भुरमुनी गांव जा रही अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में सेना और आईटीबीपी में तैनात गांव के दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

गुरुवार देर शाम नीरज स‌िंह धानिक, पंकज सिंह खड़ायत, मुकेश बोरा और विपिन खड़ायत अल्टो कार से पिथौरागढ़ बाजार से अपने घर भुरमुनी जा रहे थे। गांव के निकट अचानक ‌कार अनियं‌त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार नीरज सिंह धानिक (32) पुत्र होशियार स‌िंह धानिक और पंकज सिंह खड़ायत (27) पुत्र पुष्कर स‌िंह खड़ायत की मौके पर मौत हो गई। जबकि मुकेश बोरा, विपिन खड़ायत और एक अन्य युवक दुर्घटना में घायल हो गए। तीसरे युवक को चोट नहीं आई और वह मौके से ही घर चला गया।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी और सभी को निजी वाहन से जिला अस्पताल के लिए लाए। ‌वरदानी मंदिर के पास घायलों को 108 वाहन में शिफ्ट कर अस्पताल लाया गया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में मृत नीरज सिंह आईटीबीपी में जबकि पंकज ‌सिंह बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात था। इस हादसे के बाद मृत जवानों के परिजन गहरे सदमे में हैं।