पिथौरागढ़ टुडे 31 अक्टूबर

पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों ने 20 यूनिट रक्तदान किया।
 जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राकेश कुमार तेजी की प्रेरणा से क्षेत्रीय प्रबंधक केएम शर्मा की उपस्थिति में सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर शुरू हुआ। बैंक स्टाफ के 20 अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। जिनमें इंद्र सिंह मटियानी, हिमांशु पंत, नमन पुनेठा, दीपेश बोहरा, सुनील पांडे, तुषार चौहान, मदन पिलखुवाल, आशुतोष, अंकित, शारिब अहमद, प्रदीप, विजय, धीरज, खजेंद्र, त्रिवेणी माधव, श्याम सिंह, मनोज सौन, विजय सिंह भंडारी, फलराम दुग्ताल, सुदेश महर, रवि थापा, सुनील बिष्ट आदि शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। बैंक के अधिकारी विजय सिंह भंडारी ने बताया कि स्थापना दिवस पर बैंक द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में अस्पताल के चिकित्सकों सहित नरेंद्र नगरकोटी, विक्रम कन्याल आदि ने सहयोग दिया।