पिथौरागढ़ टुडे 01 नवंबर
पिथौरागढ़। नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने सोमवार को भी कार्य बहिष्कार किया। रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल के कारण खाता खतौनी सहित राजस्व के तमाम काम प्रभावित हो रहे हैं।
सोमवार एक नवंबर को हड़ताली रजिस्ट्रार कानूनगो ने संघ के जिलाध्यक्ष डीएन पांडे और सचिव हरीश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार एवं सहायक भू लेख अधिकारी के पदों पर प्रोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने, पदों का पुनर्गठन करने, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कंप्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती करने, कोविड-19 ड्यूटी के लिए रजिस्ट्रार कानूनगो को भी प्रोत्साहन राशि देने, एक माह का अतिरिक्त वेतन अनुमन्य करने, गोश्वारा भत्ता देने, रिक्त पदों पर नियमावली के अनुसार शीघ्र तैनाती करने, भू लेख कंप्यूटर आपरेटरों की तैनाती करने की मांग उठाई। कहा कि उनकी यह मांगें लंबे समय से लंबित हैं। बार-बार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।