पिथौरागढ़ टुडे 01नवंबर
पिथौरागढ़। सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें विद्यार्थी परिषद के सैद्धांतिक भूमिका, इतिहास, विकास, कार्य पद्धति, सदस्यता और आगामी कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर चर्चा की गई। पहले सत्र में अभाविप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो.जगत सिंह बिष्ट ने परिषद के इतिहास विकास और सैद्धांतिक भूमिका विषय विचार रखे।
दूसरे सत्र में एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी ने परिषद की कार्यपद्धति पर चर्चा की। उद्घाटन अवसर पर विभाग प्रमुख नीरज पाठक, जिला प्रमुख सतीष भट्ट ने वर्ग की जानकारी दी। तृतीय सत्र में विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु वर्मा ने छात्रों से चर्चा की। पिथौरागढ़ जिले के जिला संयोजक पंकज वाल्मीकि ने जिला अभ्यास वर्ग के समापन समारोह की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ग में जिले के तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें कालेज, इंटर कालेज इकाई, पिथौरागढ़ नगर इकाई स‌हित नेपाल सीमा से लगे झूलाघाट से भी छात्र सम्मिलित हुए। समापन समारोह में जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत, सौरभ पंत आदि ने भी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जिला मीडिया संयोजक इंदर बथियाल, नगर मंत्री अशोक उप्रेती, पियूष उप्रेती, शिवम कापड़ी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश नेगी, विभाग सह संयोजक हरीश महर, पवन तिवारी, राज शर्मा, दीपक, रवीना, साक्षी, स्वाति जोशी, निधि चंद, हर्षित जोशी, श्वेता पांडेय, सपना जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।