चम्पावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्पष्ट किया है कि चंपावत जिले में शिक्षण संस्थाओं के आसपास तंबाकू की बिक्री पर रोक लगाई जाए। इसके लिए हर रोज विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाए।
आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिला अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर परिधि में तम्बाकू की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है इस हेतु पुलिस, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग संयुक्त अभियान चलाकर जिले के शतप्रतिशत शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर परिधि में तम्बाकू पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोकथाम लगाएं। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम हेतु लगातार छापेमारी व चालान की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि तम्बाबू बिक्री एवं इसके उपयोग की रोकथाम हेतु पूरे जिले में बृहद रूप से जागरूकता अभियान संबंधित विभाग मिलकर चलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी तम्बाकू नियंत्रण हेतु सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए तथा इस सम्बन्ध में वह एक प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएंगे कि कार्यालय में पूर्ण रूप से तम्बाकू उपयोग पर प्रतिबन्ध है।