पिथौरागढ़। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास(होम–स्टे) विकास योजना तथा ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होग-स्टे अनुदान योजना के तहत लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें 17 पात्र लाभार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के वाहन मद में इस वर्ष 12 और गैर वाहन मद में 9 सहित कुल 21का लक्ष्य है, जिसमें से पहली बैठक में 5 आवेदको ने साक्षात्कार दिया। दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास-होमस्टे के तहत इस वर्ष 22 का लक्ष्य मिला है। जिसमें से 6 आवेदकों ने आवेदन किया है। ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना में 50 का लक्ष्य है, जिसमें से अभी 7 आवेदकों ने आवेदन किया है। चयन समिति ने सभी आवेदकों का साक्षात्कार लिया।

जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि होम स्टे के लिए चयनित पात्र लाभार्थियों की जमीन एवं भवन की वस्तुस्थिति का सत्यापन कराते हुए एसडीएम से रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि वाहन मद में 25 प्रतिशत, गैर वाहन मद में होटल, रेस्टोरेंट, वर्कशॉप एवं अन्य सेवाओं के लिए 33 प्रतिशत राज सहायता अनुमन्य है। दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे योजना के तहत 50 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी एवं ब्याज पर अधिकतम 1.5 लाख प्रतिवर्ष की दर से 5 वर्षों तक अथवा 50 प्रतिशत जो भी कम हो नियमानुसार दिया जाता है। ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना के अन्तर्गत ट्रैकिंग मार्गों पर अवस्थित एक कक्ष व शौचालय निर्माण हेतु अधिकतम 60 हजार तथा साज सज्जा के लिए अधिक 25 हजार अनुदान दिया जाता है।

चयन समिति की बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, एआरटीओ नवीन सिंह, एलडीएम अमर सिंह, सहायक अभियंता नीरज चन्द्र ओली आदि उपस्थित थे।