टनकपुर( पिथौरागढ़)। टनकपुर -चंपावत रोड़ में बस्तियां के समीप एक वाहन ऑल्टो कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में पिथौरागढ़ के पितरौटा निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक मर्चेंट नेवी में था और खटीमा के पचौरिया में रहता था।पिथौरागढ़ शहर के पितरौटा निवासी विपिन पंत पुत्र तुलसी पंत उम्र 38 साल ऑल्टो कार यूके05ए-4623 से पिथौरागढ़ को जा रहे थे। इसी दौरान बस्तिया के समीप सड़क से लगभग 100 फिट नीचे खाई में गिर गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर रेस्क्यू यूनिट, पुलिस टीम व ग्रामीणों की मदद रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेन्स द्वारा सरकारी अस्पताल टनकपुर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटनास्थल पर चौकी चल्थी प्रभारी देवेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के मौके मौजूद रहे।पुलिस टीम,ग्रामीणों व फायर यूनिट द्वारा आस-पास के क्षेत्र में गहन सर्च आपरेशन किया ताकि कोई हताहत व घायल आदि हो ताकि अस्पताल पहुंचाया जा सके। टीम में चौकी चल्थी के एसआई देवेन्द्र सिंह, गुरजीत सिंह, फायर स्टेशन लोहघाट के एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, मोहन सिंह थापा, राजू कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, राजेश जिंगोड़ी, भूपेन्द्र बिष्ट, मुकेश कुमार शामिल रहे।