धारचूला(पिथौरागढ़)। घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस धारचूला के द्वारा 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि गोठी निवासी देवेंद्र सिंह के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुष्कर ,पार्वती तथा गब्बू सिंह के खिलाफ धारा 323,504, 506,452 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। देवेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात उनके घर में घुसकर उक्त लोगों के द्वारा उनके परिवार के साथ भी मारपीट की गई जिससे उनके पांव में फैक्चर आ गया है तथा सिर में तीन टांके लगे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई है।