हल्द्वानी। हल्द्वानी-रामनगर मार्ग स्थित कार्बेट फॉल में ऊधमसिंह नगर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। कालाढूंगी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
कालाढूंगी थाना पुलिस के मुताबिक आज द्रोण कॉलेज दिनेशपुर से छात्रों का टूर कालाढूंगी के कॉर्बेट फॉल घूमने आया था, इसी दौरान नहाते समय दो छात्रों की मौत हो गई है, एक छात्र का रिंकी मंडल दूसरा नाम अभिजीत अधिकारी है। पुलिस ने रिंकी के शव को रेस्क्यू कर लिया है तो वहीं दूसरे छात्र अभिजीत के शव की तलाश जारी है। वह पानी के अंदर फंसा हुआ है। जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है, जो कि पानी के अंदर दूसरे शव रेस्क्यू करने में जुटी है।