पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने अनूठी पहल की है। विधायक की पहल पर  सीमांत के युवाओं की  प्रतिभा का आंकलन करने के साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए मॉक परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 700 से अधिक युवाओं ने महाविद्यालय पहुंचकर मॉक परीक्षा दी।

रविवार को एलएसएम महाविद्यालय में मॉक परीक्षा का आयोजन हुआ। जनपद के विभिन्न हिस्सों से 700 युवाओं ने महाविद्यालय पहुंचकर मॉक परीक्षा दी। इस दौरान विधायक मयूख महर ने अपनी टीम के साथ परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सीमांत के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करने के साथ ही अपनी प्रतिभा के आंकलन का मौका मिल सके, इसके लिए उन्होंने मॉक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा हर तीसरे माह वे मॉक परीक्षा का आयोजन करेंगे। युवाओं ने विधायक की इस पहल की सराहना की है।