पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस और 112 कर्मियों ने 29.9 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर शाम को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस और 112 कर्मियों ने नगर के गांधी चौक के पास पौंण निवासी मदन राम से 29.9 ग्राम चरस बरामद की। उसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सिल्थाम चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल मुकेश फर्त्याल, जीवन चंद्र भट्ट और होम गार्ड राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार शामिल रहे। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।