पिथौरागढ़। पुलिस टीम ने अंग्रेजी, कच्ची शराब और बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। इस दौरान पुलिस ने दो वाहनों को सीज भी किया साथ ही शांति व्यवस्था भंग करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान लिंठ्यूड़ा मैदान को जाने वाले रास्ते में सुनील लोहार(25) निवासी ग्राम पालिका मल्लादेई जिला बैतड़ी नेपाल को स्कूटी संख्या यूके05डी7002 से 94 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर बिषाड़ तिराहे के पास मोटर साइकिल संख्या यूए05-5935 से नौ बोतल रम और 45 केन बीयर की बरामद की। मोटर साइकिलत सवार दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल छोड़कर भाग गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। उधर थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गंगोलीहाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान डमडे बाजार से नारायण राम निवासी डमडे चौनाला को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पिथौरागढ़ की एंचोली चौकी पुलिस टीम ने किरगांव एंचोली में शोर मचाकर गाली गलौच करने के आरोपी अनिल सिंह को शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसआई मेघा शर्मा, एसआई राकेश राय, कांस्टेबल होशियार सिंह, सुरेश बोहरा, महेंद्र सिंह, एसआई नीलम मेहरा, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र, राहुल रावत शामिल रहे।