पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपदवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने अपने बधाई संदेश में कहा कि दीपावली प्रकाश का त्यौहार है, जिसे सभी लोग आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनायें। उन्होंने सभी से ईको फ्रैंडली दीपावली मनाते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की भी अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर सभी लोग घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें, ताकि हम इस महामारी को खत्म कर सकें।

Screenshot_2021_1104_104318