पिथौरागढ़ टुडे
गंगोलीहाट। गंगोलीहाट के भेरंगपट्टी क्षेत्र के लोगों को जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल योजना की सौगात मिली है। क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से शासन से स्वीकृत पोखरी- भेरंग पेयजल योजना का निर्माण 35.13करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
नई पेयजल योजना के स्वीकृत होने से पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। भेरंग पट्टी क्षेत्र के लोग वर्षों से पेयजल योजना की मांग करते आ रहे थे। योजना का निर्माण पूरा होने से 40 गांवों की 20 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने योजना स्वीकृत होने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पेयजल मंत्री का आभार जताया है। क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला का कहना है कि क्षेत्रवासी लंबे समय से पेयजल योजना की मांग कर रहे थे। जिसे शासन से स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।