पिथौरागढ़ टुडे 04 नवंबर

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने ग्राम सभा छाना पांडे पहुंचकर जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं सहित अन्य लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण महिला पुरुषों ने उनके समक्ष पेयजल और सड़क की समस्याएं रखी। महिलाओं ने पेयजल योजना और सड़क निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई और उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत अध्यक्षा ने ग्रामीणों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव के ज्वाला मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने का अनुरोध भी किया जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने शीघ्र कार्य शुरू करने को कहा। इस पर ग्रामीणों ने उनका आभार जताया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बोहरा, धीरज पांडे सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।