पिथौरागढ़ टुडे 05 नवंबर। आज बजरंग दल द्वारा नगर के गांधी चौक में दीपावली पर्व के अवसर पर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें 151 दिये जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रदेश सुरक्षा प्रमुख सोनम पाण्डेय ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज यह देश शहीदों के बलिदानों पर ही टिका हुआ है। देश की स्वतंत्रता, देश का स्वाभिमान हमारे सेना के जवानों से ही है और हम उन अनगिनत शहीदों को प्रणाम करते हैं, जिन्होंने इस देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर व बलिदान कर दिया। इसलिए आज हम उन शहीदों को दीपावली के दिन याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सुरक्षा प्रमुख सोनम पाण्डेय, जिला संयोजक पवन नाथ, जिला मंत्री विनीत पाठक, सुरेश बजरंगी, महेश जोशी, सूरज बिष्ट, त्रिभुवन जोशी, ललित ऐरी, धीरज वर्मा, हिम्मत रावत, राजू फिरमाल, दिनेश, हिमांशु, अमित समेत विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।