पिथौरागढ़ टुडे 05नवंबर

डीडीहाट। जिला बनाने की मांग को लेकर आठ दिनों से आमरण अनशन में बैठे पंकज खड़ायत और तीन दिन से डटे आंदोलनकारी योगेश कन्याल की हालत बिगड़ने पर प्रशासन ने दोनों को उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। दोनों आमरण अनशनकारियों को उठाते ही पूर्व सैनिक खड़क सिंह बोरा और एनएसयूआई के अध्यक्ष अजय अवस्थी आमरण अनशन में बैठ गए हैं।  अनशनकारियों ने अनशन स्थल पर दिये जलाकर दिवाली मनायी।

जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक अक्टूबर से रामलीला मैदान में आमरण अनशन चल रहा है। पिछले आठ दिनों से अनशन पर बैठे अभाविप के जिला सह संयोजक पंकज खड़ायत और दूसरे आमरण अनशनकारी योगेश कन्याल का स्वास्थ्य काफी गिर गया था। प्रशासन के निर्देश पर  थानाध्यक्ष हिमांशु पंत के नेतृत्व में दोपहर दो बजे अनशन स्थल पहुंची टीम ने दोनों को जबरन उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक लवि कफलिया का कहना है कि सात नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीडीहाट आ रहे हैं। उनके दौरे से क्षेत्र की जनता को जिला गठन की उम्मीद है। अनशनकारी अनशन स्थल पर ही दिवाली मना रहे हैं। उनका कहना है कि उनके लिए असल दिवाली उस दिन होगी जब डीडीहाट जिला बनेगा।