पिथौरागढ़। अशोकनगर-बेलतड़ी सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का धरना 42वें दिन भी जारी रहा। शासन प्रशासन की उपेक्षा से नाराज क्षेत्र के छह गांव के लोगों ने आठ नवंबर को जिला मुख्यालय में जुलूस प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है।
बेलतड़ी क्षेत्र के लोग सड़क बनाने की मांग को लेकर 42 दिन से धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को पार्वती और जशौदा भट्ट धरने में बैठी। जगदीश भट्ट, हरी दत्त, बसंत भट्ट, दीपक सिंह समर्थन में बैठे। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि उनका गांव अभी तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है। बार-बार मांग करने के बाद भी उपेक्षा की गई। इससे मजबूर होकर उन्हें आंदोलन शुरू करना पड़ा है। अब आंदोलन की भी अनदेखी हो रही है। इसके खिलाफ आठ नवंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने उनकी मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है।