पिथौरागढ़। उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो में कर्मियों के साथ अभद्रता और काउंटर का कांच तोड़ने वाले एक युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक ने भी रोडवेज कर्मियों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर पुलिस को सौंपी है।
परिवहन निगम के दीपक सिंह खड़ायत के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे रोडवेज कर्मियों ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में उन्होंने झूलाघाट निवासी किशोर कुमार पर कार्यालय आकर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और काउंटर का कांच तोड़ने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। किशोर कुमार ने भी रोडवेज कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। पुलिस ने दोनों की तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।