नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध की आग पूरे देश में फैल चुकी है। यूपी-बिहार व हरियाणा से लेकर तेलंगाना में प्रदर्शन हिंसक रूप से हुआ। कई राज्यों के हालात चिंताजनक हो गए हैं। कई जगह ट्रेनों में आग लगा दी गई है, जिससे देशभर में शनिवार को 369 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के चलते शनिवार को 369 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, इसमें 210 मेल-एक्सप्रेस ट्रेन और 159 लोकल पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दो ट्रेनों को आशिंक रूप से रद्द किया गया है, जिसके बाद रद्द होने वाली कुल ट्रेनों की संख्या 371 हो गई है।

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है. शनिवार को भी कई राज्यों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं. इस प्रदर्शन में सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय रेलवे को उठाना पड़ रहा है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, रेलवे को अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. बाकी का अंदाजा अभी लगाया जा रहा है।रेलवे सूत्रों ने बताया कि अग्निपथ स्कीम के विरोध में देशभर में ट्रेनों में लगाई जा रही आग के चलते तकरीबन 100 कोच को नुकसान पहुंचा है. इनमें एक कोच की लागत 2 करोड़ रुपये होती है. यानी तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा के रेल कोच जलकर खाक हो गए हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन के 7 इंजनों में आग लगाई गई है. जिनमें एक इंजन कीमत 15 करोड़ होती है. तकरीबन 105 करोड़ के इंजन जलाए गए हैं।