पिथौरागढ़। न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, बबीता टम्टा की टीम ने वारंटी अभियुक्त सुरेश चौधरी निवासी पियाना, नवीन टम्टा निवासी घंटाकरण और सुरेंद्र सिंह कार्की निवासी धपड़पट्टा को  गिरफ्तार किया गया।