पिथौरागढ़। पुलिस कर्मियों से अभद्रता, गाली गलौच और मारपीट करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले के अनुसार 18 जून को एसआई अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान विजडम तिराहे से लगभग 100 मीटर आगे एंचोली की ओर दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हालत में सड़क किनारे पड़े मिले। पुलिस कर्मियों ने दोनों को सरकारी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। इसी दौरान नशे में धुत दो युवक अस्पताल पहुंचे और स्वयं को उसका दोस्त बताने लगे। जब उनसे घायल का पता पूछा गया तो नाम पता बताने से इनकार कर दिया और अस्पताल के स्टाफ से बहस करने लगे। पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो दोनों पुलिस कर्मियों से मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति मौका पाकर वहां से भाग गया जबकि दूसरे व्यक्ति मनोज चंद निवासी बमनथल पट्टी ग्यारहदेवी हाल निवासी दाडिमखोला एंचोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनोज चंद और मौके से भागे युवक के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में आईपीसी की धारा 186/332/353/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को अस्पताल से भागे आरोपी सुनील सिंह खनका निवासी बमनथल पट्टी ग्यारहदेवी हाल निवासी दाड़िमखोला एंचोली को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सोमेंद्र सिंह, जावेद हसन, अनिल कुमार, कांस्टेबल कुंदन सिंह, कमल सिंह, मदन मोहन शामिल रहे।