पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में पिथौरागढ़- चंपावत जिले के दवा प्रतिनिधि संघ के आम चुनाव हुए, जिसमें भुवन पांडेय 16वीं बार दवा प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने कहा कि वह संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे।
रविवार को नगर में दवा प्रतिनिधि संघ की नई कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव कराए गए, जिसमें सर्वसम्मति से भुवन पांडेय को 16वीं बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। भगवान सिंह सचिव, जगदीश पांडे को उपाध्यक्ष, गंभीर भंडारी को कोषाध्यक्ष और मनोज भंडारी को सह सचिव चुना गया। संरक्षक डीडी आवस्थी को बनाया गया। कमल बम, हरीश जोशी, महेश भट्ट, खीम भंडारी, ललित पाठक, सुनील भंडारी, परवीन शाही, भरत कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। चुनाव प्रदेश पर्यवेक्षक पीके मिश्रा की देखरेख में हुए। उन्होंने पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता के शपथ दिलाई। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि श्रम कानूनों और उद्योगपतियों के बढ़ते दखल के लिए लगातार लड़ाई लड़ी जारी रखी जाएगी। इस मौके पर सीएस अवस्थी, सीपी ओझा, महेश बसेड़ा, गोविंद भंडारी, दीपक कुमार, दीपक जोशी, भूरे लाल, हरीश महर, योगेश आदि शामिल रहे। बताया गया कि शपथ 10 जुलाई को ली जाएगी।