पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर व्यापार मंडल के चुनावों को लेकर चुनाव समिति ने उम्मीदवारों और व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव समिति ने कहा कि उम्मीदवारों को व्यापार मंडल की नियमावली का पूरा पालन करना होगा। पदाधिकारियों ने कहा कि महिला उपाध्यक्ष पद के लिए 22 जून तक आवेदन किया जा सकता है।

रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश चंद्र पुनेड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 24 जून को होने वाली आम सभा को लेकर भी चर्चा की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार किसी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करेगा।इसके अलावा पूर्व पदाधिकारियों, प्रत्याशियों और व्यापार मंडल के प्रति व्यक्तिगत आरोप न लगाने को कहा गया। बैठक में बताया गया कि आम सभा में बोलने के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को 10 मिनट और अन्य पदों के उम्मीदवारों को सात मिनट का समय दिया जाएगा। बैठक कहा गया कि यदि किसी व्यापारी का कार्ड नहीं बन पाया है और उसका नाम सूची में है तो वह आधार कार्ड से मतदान कर सकता है। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह माहरा, नवल किशोर रावल, जनक जोशी, नम्रता बोहरा, भुवन जोशी सहित कई प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित रहे।