पिथौरागढ़। पुलिस ने गाली गलौज झगड़ा फसाद कर शांति व्यवस्था भंग करने पर तीन व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूरज सिंह निवासी पौण पिथौरागढ़ को आस पास के लोगों के साथ गाली गलौज हल्ला गुल्ला कर मारपीट पर उतारु होने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया। सूरज सिंह कोतवाली पिथौरागढ़ में हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके अलावा चंद्रभान यादव निवासी मटेलीकला बहराइच यूपी, करामत अली निवासी मिडाखेचा पौड़ा बहराइच यूपी और हाल निवासीगण सिनेमा लाइन के आपस में लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई संतोष तिवारी, बबीता टम्टा, कांस्टेबल कमल मेहरा शामिल रहे।