पिथौरागढ़। एसओजी, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त चैकिंग करते हुए 01 पिकप वाहन में 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि वाहन को सीज कर दिया गया है। शनिवार की शाम को एसओजी टीम, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व राजस्व पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरना घाट मुख्य मोटर मार्ग से लगभग 2.5 किमी0 आगे सल्ला चिंगरी वाली रोड पर एक पिकप वाहन संख्या UK 05CA-4040 में विभिन्न मार्का की कुल 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त संतोष कुमार दूबा सल्ला पिथौरागढ़ उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम में उ0नि0 प्रकाश पाण्डे प्रभारी एसओजी, उ0नि0 राकेश राय प्रभारी चौकी ऐचोली, कांस्टेबल अशोक बुदियाल एसओजी, का0 मनमोहन भण्डारी एसओजी, का0 गोविंद रौतेला एसओजी, का0 भुवन पाण्डे एसओजी, का0 कमल तुलेरा सर्विलांस, का0 राजेन्द्र सिंह, रा0उ0नि0 करन सिंह पांगती, पीआरडी देवेन्द्र प्रसाद शामिल रहे।