पिथौरागढ़। 12 साल की किशोरी का विवाह करने के मामले में पुलिस जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी। पति की गिरफ्तारी के बाद दो माह की गर्भवती पीड़िता किशोरी को पुनर्वास केंद्र में रखा गया है।

मालूम हो कि धारचूला क्षेत्र की 12 साल की किशोरी का विवाह सात माह पूर्व 36 साल के दीपक कुमार के साथ हुआ था। जब बाल विकास विभाग को इसकी जानकारी मिली तो विभाग द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में नाबालिग से विवाह करने के मामले में बेरीनाग निवासी दीपक कुमार के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद मामले की जांच कर रही महिला हेल्प लाइन प्रभारी‌ पिथौरागढ़ एसआई रेनू ने किशोरी के पति दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग किशोरी दो माह की गर्भवती है और उसे पुनर्वास केंद्र में रखा गया है। मामले की जांच कर रही महिला हेल्प लाइन प्रभारी एसआई रेनू ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नाबालिग की शादी कराने वाली उसकी मां समेत अन्य सभी लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए पूछताछ की जा रही है।

किशोरी की यह दूसरी शादी थी इससे पहले उसकी मां और सौतेले पिता ने धारचूला में ही शादी कराई थी। पति की मारपीट से तंग आकर वह मायके चली गई थी। इसके बाद उसकी मां ने बेरीनाग निवासी दीपक कुमार से शादी करा दी।